चूरू जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष व लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को 13 हजार किलो राशन सामग्री का वितरण किया है। सरपंच शर्मा ने कैबिनेट मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर बुधवार को जरूरतमंद परिवारों को 600 किलो आटा वितरित किया। सरपंच शर्मा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को 10 हजार किलो आटा व तीन हजार किलो अन्य राशन सामग्री, जिसमें मसाले, तेल, चाय, चीनी, साबुन आदि वितरित कर चूके हैं। सरपंच शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को आवश्यकता होने पर उन्हे राशन सामग्री उपलब्ध करवाने का सिलसिला जारी रहेगा।