पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्य तिथि पथिक सेना संगठन कार्यालय में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि किसानों के मसीहा राजेश पायलट के समय देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में किसानों की आवाज कभी नहीं दबी। पायलट निर्भिक, सिद्धान्तवादी, ईमानदार और लोकतंत्र की मजबूती के साथ किसान, मजदूर व गरीब की राजनीति करते थे।
दिवंगत नेता के साथ बिताये हुए पलों को याद करते हुए पोसवाल ने कहा कि स्व. पायलट ने कभी भी व्यक्ति, समुदाय, जाति या घृणित राजनीति नहीं की, वे सिद्धान्तवादी राजनीति के शिखर व कर्म सैनिक थे। पोसवाल ने उपस्थितजनों से किसान और किसानों की राजनीति करने वाले राजेश पायलट के सिद्धान्तों को आत्मसात कर उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रतनलाल गुर्जर ने युवाओं से पायलट के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को अनुशासनप्रिय बनाने की बात कही।
बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि स्व. पायलट के दरवाजे आम आदमी के लिए सदैव खुले थे तथा उनके दरवाजे से कोई भी व्यक्ति निराश नहीं लौटा। इस अवसर पर गोविंद कसाना, बजरंग सरधना, प्रताप गुर्जर, गोपाल लीलू, मोहित अवाना, गिरधारीलाल कसाना, रामावतार गुर्जर, पवन बिहानी, कैलाश स्वामी, धीरज पोसवाल सहित उपस्थितजनों ने पायलट के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन के सिद्धान्तो से प्रेरणा लेने की बात कही।