
लाडनूं चूंगी नाका के पास स्थित जेडीएम चिकित्सालय में चिकित्सकों ने एक महिला की ओवेरियन से करीब तीन किलो वजन की गांठ निकाल कर उसे राहत प्रदान की है। अस्पताल के निदेशक हितेश जाखड़ ने बताया कि चिकित्सक डॉ. हितेश सोनी ने लाडनूं के मंगलपुरा निवासी गीता देवी पत्नी बनवारीलाल प्रजापत 35 वर्ष के ओवरियन के भाग से दो घंटे के जटिल ऑपरेशन तीन किलो की गांठ निकाली। सर्जन डॉ. हितेश सोनी ने बताया कि मरीज के शरीर में गांठ लगातार बढ़ रही थी। जिसे ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक निकाला गया। इसमें उनकी टीम का सहयोग रहा।