सरकारी अस्पताल में विशेष अभियान चला कर की सफाई

राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी की पहल पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगरपरिषद के सहयोग से शुरू हुए सफाई अभियान में विभिन्न संस्थाओं ने भी अपना योगदान दिया। सफाई अभियान में नगरपरिषद द्वारा 20 सफाई कर्मचारी, सात जमादार, दो टै्रक्टर व ऑटो टीपर लगाये गये। नगरपरिषद के सफाई योद्धा शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे से ही अस्पताल की सफाई में जुट गये और अस्पताल के सभी वार्डो में लगे हुए जाले हटाये गये, वहीं नालियों की सफाई की गई है।

यहां -वहां फैला कचरा उठाया गया। जहां नगरपरिषद की टीम ने अस्पताल परिसर के अन्दर व बाहर सफाई अभियान चलाया, वहीं टीम हारे का सहारा ने कोरोना काल में अस्पताल परिसर में सबसे संवेदनशील व दुषित परिसर मोर्चरी रूम की सफाई का बीड़ा उठाया। टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम के सद्दाम कादरी, अरविन्द विश्वेन्द्रा, कुलदीपसिंह राठौड़, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, शंकर सैनी, पवन बिजारणियां ने एकजुट हो कर मोर्चरी रूम की सफाई की। मोर्चरी रूम की सफाई करने के साथ ही टीम ने पानी से धोकर उसमें फैली हुई गंदगी को निकाल कर बाहर कर दिया। सफाई होने के पश्चात मोर्चरी देखने लायक थी। पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने सफाई अभियान का अवलोकन किया। पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी ने बताया कि सामाजिक संगठनों व नगपरिषद के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया है। अस्पताल परिसर के अन्दर व बाहर की सफाई की गई।

कोविड 19 को देखते हुए सफाई अभियान की सख्त जरूरत थी। सफाई के पश्चात पूरे अस्पताल का सेनेटाइजेशन हो जायेगा। जिससे कोविड 19 के वायरस को खत्म करने में काफी हद तक सफलता मिलेगी। नगरपरिषद के उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया है। पार्षदों से सभी वार्डों में कोरोना महामारी को देखते हुए सफाई अभियान चलायें तथा जनता को इसके प्रति जागरूक करें। इस दौरान डॉ. दिलीप सोनी, पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा, बजरंग सैन, रानी जैन, बसन्त बोरड़ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here