
स्थानीय पुलिस ने ताश के पत्तोंं पर दांव लगाते 15 जनों को गिरफ्तार किया है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि मौजदीन पुत्र गफूर गौरी, समीर पुत्र मंगतू लीलगर, अब्दुल रहमान पुत्र मो. हसप लीलगर, नत्थूदीन पुत्र जान मोहम्मद, मो शब्बीर पुत्र नूर मोहम्मद लीलगर, मो. हनीफ पुत्र मो. शाबिर लीलगर, मो. इकबाल पुत्र अब्बास बिसायती, रफीक पुत्र गुन्दू लीलगर, मो. पप्पू पुत्र गफूर लीलगर, मो. गुन्दू पुत्र जमालदीन गौरी, मो. सलीम पुत्र मो. रज्जाक, मो. ईशाक पुत्र मो. मेहमूद, लतीफ, रफीक व अतुल को ताश के पत्तों पर दांव लगा कर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41100 रूपये बरामद किये हैं।