शहर में व्याप्त पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय में मटका फोड़ प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य सरकार व जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपने के दौरान सहायक अभियन्ता कैलाश सैनी को प्रतिनिधि मण्डल में शहर में व्याप्त पेयजल सप्लाई को सुचारू करवाने के साथ ही हनुमान धोरा स्थित पानी की सबसे बड़ी टंकी जर्जरावस्था का जिक्र करते हुए उसकी मरम्मत करवाने की मांग की। नरेन्द्र गुर्जर ने आरोप लगाया कि पेयजल सम्बंधी शिकायत करने पर सहायक अभियन्ता आपणी योजना के एक्सईन से बात करने के लिए कहते हैं और आपणी योजना के एक्सईएन से बात करने पर वे सहायक अभियन्ता से बात करने के लिए कहते हैं। दोनो ही अधिकारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है।
नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि शहर के वार्डों में लोग पानी के गम्भीर संकट से झूझ रहे हैं तथा पानी को लेकर कम पानी की सप्लाई, प्रेशर का अभाव, पाइप लाइनों में लीकेज सहित ढ़ेरों अनियमितताओं से नगरवासियों को रूबरू होना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में नरेन्द्र गुर्जर, शेरसिंह भाटी, मुलचन्द स्वामी, मुकेश दायमा, जितेंद्र भार्गव, मंगेजाराम भार्गव, सुमेरमल, छोटूराम दर्जी, विनोद बिनावरा, पंकज स्वामी, विजय कुमार सोनी, सुशील गुर्जर, रविकान्त गुर्जर, विक्रम सिह भाटी, झिन्कुराम धोबी, युसुफ गौरी, अजय धोबी, बाबुलाल धोबी, जुगलकिशोर, सीताराम, बबलू पवार, सांवरमल धोबी, मूलचन्द धोबी, पप्पू सिंह, धारा सिंह भाटी, कालूराम दर्जी, प्रकाश माली, भागीरथ भाटी, धनराज गुर्जर आदि शामिल थे।
इनका कहना है –
सुजानगढ़ शहर में पेयजल व्यवस्था वितरण व रखरखाव आपणी योजना के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपणी योजना के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय की है। पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया है, जिसे आपणी योजना कार्यालय भिजवा दिया गया है।
कैलाश सैनी, सहायक अभियन्ता, जलदाय विभाग, सुजानगढ़