
शुक्रवार को चार जनों के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात शहर में दहशत का माहौल है। शुक्रवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में चांद बास सीएचसी के एक कार्मिक सहित चार जनों के कोरोना पॉजीटिव आने के पश्चात शनिवार को दिन भर प्रशासन चारों संक्रमितों की यात्रा विवरण जानने में जुट गया। सूत्रों के अनुसार चांद बास सीएचसी के कार्मिक के पॉजीटिव आने के पश्चात सीएचसी स्टाफ के 11 सदस्यों तथा चांद बास मौहल्ले के पांच लोगों के सैम्पल लेकर उन्हे आर के गार्डन में क्वारंटाइन किया गया तथा आर के गार्डन में क्वारंटाइन पांच जनों के भी सैम्पल लिये गये।
इसी प्रकार एक पॉजीटिव के 11 परिजनों को बाल भारती में क्वारंटाइन किया गया है। जिनके रविवार को सैम्पल लिये जायेंगे। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में चांद बास सीएचसी के कार्मिक, आर.के. गार्डन में क्वारंटाइन दो जनें तथा एक होम क्वारंटाइन था, जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, जिसके बार चारों को चूरू भेज दिया गया।