कोरोना महामारी के तहत शहर एवं गांवों में खोले गये सरकार व प्रशासन द्वारा खोले गये 1वारंटीन सेन्टरों में से अधिकतर में एक भी व्य1ित 1वारंटीन नहीं है, लेकिन तीन पारियों में शिक्षकों व अन्य स्टाफ की ड्यूटी जारी है। नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर ने बताया कि सुजानगढ़ व छापर शहर में कुल १० 1वारंटीन सेन्टर बनाये गये हैं, जिनमें से एक बालाजी नर्सिंग कॉलेज कोविड केयर सेन्टर है तथा ग्रामिण क्षेत्रों में ६६ 1वारंटीन सेन्टर बनाये गये हैं।
जिनमें शहरी क्षेत्र के 1वारंटीन सेन्टरों में ४२ व ग्रामीण क्षेत्र के 1वारंटीन सेन्टरों में २२ व्य1ित 1वारंटीन है। गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के ६६ 1वारंटीन सेन्टरों में से ८ सेन्टरों में ही संदिग्ध व्य1ित 1वारंटीन है, शेष खाली है। गुर्जर ने बताया कि जब तक सरकार एवं उच्चाधिकारियों से इस बारे में कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हो जाते तब तक यह व्यवस्था इसी प्रकार चलेगी।