रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

गणेश मन्दिर से पुलिस द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, एएसपी सीताराम माहिच, सीआई मनोज कुमार ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान पुलिसकर्मी व नगरपरिषद के ऑटो टीपर कोरोना जागरूकता का संदेश देते हुए शहर की बाईपास रोड़ से निकले।

जहां एक नम्बर रेलवे फाटक के पास पूर्व पार्षद मनोज पारीक, भवानी पारीक, राजेन्द्र प्रसाद बागड़ा, देवीदत बागड़ा, पवन बागड़ा, नानू बागड़ा, श्रीराम लाम्बा, हीरालाल ढ़ाका, देवीदत बागड़ा, राजकुमार बागड़ा, सत्यनारायण पारीक, श्रवण लाम्बा, मनीष, मोनू, नानू मोगरा ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। एएसपी सीताराम माहिच ने लोगों से मास्क लगा कर ही घर से निकलने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here