कोविड १९ की ड्यूटी में शिक्षकों को रोटेशन से लगाने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष रामेश्वरलाल खीचड़ के नेतृत्व में शिक्षकों ने नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर को उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर कोविड १९ की ड्यूटी में लगे शिक्षकों को रोटेशन एवं बीएलओ का कार्यभार कम करने की मांग की। ज्ञापन में लिखा है कि कोविड १९ से जुड़ी विभिन्न जि6मेदारियों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्हे आज तक परिवर्तित नहीं किया गया है।

जबकि वर्तमान में सभी कार्मिक ड्यूटी के लिए उपल4ध है। ज्ञापन में लगातार डयुटी कर रहे शिक्षकों के स्थान पर दूसरों की ड्यूटी लगाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षक गत २० मार्च से लगातार सर्वे, खाद्यान्न वितरण, 1वारंटीन सेन्टर, चैक पोस्ट व कंट्रोल रूम जैसे कार्यों पर कार्यरत है। कई बार एक शिक्षक को एक साथ अनेक काम करने पड़ते हैं।

जिससे उसे शारीरिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिन 1वारंटाइन सेन्टरों में एक भी व्य1ित 1वारंटीन नहीं है, उनमें ऑन कॉल बुला कर ड्यूटी करवाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में उपशाखा अध्यक्ष अ4दूल स8तार, मंत्री रंजन अत्री, धर्मसिंह मीणा, कमल जाखड़, रणजीतसिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here