सीए निकिता एसोसिएट्स का शुभारम्भ

राजस्थान राज्य वक्फ बोर्ड के चैयरमैन खानु खां बुधवाली ने फीता काट कर सीए निकिता तोदी एसोसिएट्स का शुभारम्भ किया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, हरिप्रसाद तोदी, सुशील तोदी, अमिष तोदी, शुभम् तोदी ने खानु खां बुधवाली सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया। सीए निकिता ने बताया कि उनके कार्यालय में इनकम टैक्स, जीएसटी, अपील, ऑडिट सहित सभी प्रकार की सेवाओं में बेहतर से बेहतर सेवा देने का प्रयास करेंगे। चूरू जिला कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष एड. सांवरमल शर्मा ने जीएसटी आदि के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर एड. सुनील शर्मा व सीए लोकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, डीएसपी रामचन्द्र मूण्ड, डीएसपी इस्लाम खान, डीएसपी नाजिम खान, सीआई मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में जिला कांग्रेस प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी, धर्मेन्द्र कीलका, सुरेश शोभासरिया, पवन दादलिका, महावीर बगडिय़ा, सांवरमल चमडिय़ा, सीताराम चौधरी, नूर मोहम्मद कायमखानी, ओमप्रकाश मिश्रा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद निर्मला तोदी, सुनीता तोदी, भाविका तोदी, अनुष्का तोदी ने आगन्तुकों का अभिवादन किया। पं. पूनमचंद सारस्वत ने पूजा अर्चना करवाई। सीए निकिता तोदी ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here