दादा कायम खां दिवस पर 150 जनों ने किया रक्तदान

दादा कायम खां के 601 वें दिवस पर कायमखानी समाज एवं मुस्लिम महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली के मुख्य आतिथ्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 150 जनों ने रक्तदान किया। होली धोरा कायमखानी समाज के सदर इकबाल खान ने बताया कि वर्ष 2009 से लगातार दादा कायम खां दिवस पर समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।

शिविर को सफल बनाने में मुस्लिम महासभा अध्यक्ष शाहिद खान, अब्दूल अजीज धोलिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव इरफान खान, राजस्थान मदरसा बोर्ड सदस्य अब्दूल मजीद धोलिया, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, शौकत खान, आमिर खान, इमरान दौलतखानी, शाकिर खान बेसवा, सद्दाम खान कादरी, मनसब खान, शाहरूख खान बुधवाली, अयूब खान, रोशन अली खीची, टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, शेरसिंह भाटी, नेमीचंद प्रजापत, दिलीपसिंह राठौड़, सुरेन्द्र सैनी, भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, मकबूल, इलियास, शरीफ, अजहर, राजा, मोंटी, आवेश, परवेज, आसिफ, अरबाज, शहबाज, आदिल, अरशद, फारूक, एजाज, फारूक लाडवाण, सलमान, अकरम, सईद, इमरान गौरी, गफ्फार, इमरान नसवाण, अरविन्द विश्वेन्द्रा ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here