सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के आवास पर बीदासर पंचायत समिति के सरपंचों की बैठक देहात अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंत्री मेघवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना उपस्थित सरपंचों ने की। सभी सरपंचों ने एक राय होकर सरपंच संघ के चुनाव मंत्री मेघवाल के स्वस्थ होकर लौटने के पश्चात उनकी देख रेख एवं निर्देशन में करवाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। बैठक में सरपंचों ने मनरेगा सहित विभिन्न कार्यों एवं बकाया राशि के भुगतान में हो रहे विलम्ब को लेकर भी चर्चा की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, कृषि उपज मण्डी के पूर्व अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, ब्लॉक अध्यक्ष व गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, बीदासर उपप्रधान महेन्द्र लेघा, बीदासर युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीराम सारण, कल्याणसर सरपंच विकास सारण, बैरासर सरपंच प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वरलाल दूसाद, लुहारा सरपंच नरेन्द्र बेनीवाल, जोगलसर सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम कस्वां, साण्डवा सरपंच संजय कुमार मेघवाल, ढ़ाणी कालेरान सरपंच धर्मवीर, ढढ़ेरू भामूवान सरपंच सुरेश खेरिया, धर्मेन्द्र कीलका, बालेरां सरपंच सुरेन्द्रसिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बजरंग सैन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा सहित अनेक सरपंच, उनके प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।