कैंसर पीडि़ता को नहीं मिल रहा भामाशाह कार्ड का लाभ

कोरोना काल में मजदूर, श्रमिक परिवारों को स्वास्थ्य उपचार के लिए भामाशाह कार्ड का लाभ नहीं मिल पाने की शिकायत करते हुए मालासी सरपंच विश्वजीत कस्वां ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विश्वजीत ने बताया है कि ग्राम पंचायत मालासी के गांव तौलियासर की महिला केसर कंवर कैंसर की बिमारी से पीडि़त है, लेकिन भामाशाह कार्ड होने के बावजूद उसे नि:शुल्क उपचार का लाभ नहीं मिल पा रहा है और 28 जनवरी को सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी महिला का नाम खाद्य सुरक्षा में नहीं जोड़ा गया है।

सरपंच विश्वजीत ने ज्ञापन में बताया है कि केसर कंवर का नाम खाद्य सुरक्षा में दर्ज हो जाए तो वह नि:शुल्क उपचार प्राप्त करने की पात्र हो जायेगी। महिला के उपचार का खर्च लगभग दो लाख रूपये है, लेकिन कोराना काल में राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा में नाम जोडऩे की प्रक्रिया बंद करने के कारण उसका नाम इस योजना में नहीं जोड़ा जा रहा है। जिसके कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में सरपंच विश्वजीत कस्वां ने पीडि़त महिला का उपचार करवाने एवं गरीब व श्रमिक परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा में जोडऩे की मांग की है। सरपंच विश्वजीत कस्वां के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में हंसराज दादरवाल, विकास मील, संजय, नरेन्द्र गुर्जर, बलवन्तसिंह सहित अनेक ग्रामवासी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here