
ई मित्र संचालकों द्वारा तय राशि से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतों पर ई मित्रों की जांच की गई। सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर गौरीशंकर नाई ने बताया कि ग्राम पंचायत जीली के ई मित्र कियोस्क ओमप्रकाश ठोलिया एवं राजूराम ठोलिया द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलते हुए पाया गया। जिस पर ई मित्र संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई।