स्कूटी के सामने अचानक पशु धन सामने आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापर रोड़ पर महिन्द्रा टै्रक्टर के सामने अचानक पशुधन आने से स्कूटी पर सवार हनुमानमल पुत्र घासीराम उम्र 70 वर्ष निवासी चाड़वास घायल हो गया। उधर से गुजर रहे कार चालक मुकेश ने टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम सुन्दर स्वर्णकार को हादसे के बारे में सूचना दी तथा घायल हनुमानमल को अपनी निजी गाड़ी में लेकर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय पंहूचा, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया तथा बिना पोस्टमार्टम करवाये ही शव लेकर चले गये। परिजनों ने किसी प्रकार का कोई मुकदमा भी नहीं करवाया।