
दुलियां बास में दूलियां स्कूल के पास आग लगने की सूचना पर पंहूची दमकल ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूलियां स्कूल के पास पड़े कचरे के ढ़ेर में किसी ने आग लगा दी थी, आग ने पास पड़े लकड़ी के ढ़ेर को अपने आगोश में ले लिया। जिस पर आग बुझाने के लिए किसी ने दमकल को फोन किया गया। जिस पर फायर प्रभारी महिपालसिंह के नेतृत्व में फायर मैन प्रमोद विश्नोई व चालक अमजद खान ने मौके पर पंहूच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से किसी प्रकार का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।