विजयसिंह पथिक को दी श्रद्धांजलि

पथिक सेना संगठन कार्यालय में बिजोलिया आन्दोलन के प्रणेता क्रान्तिकारी विजयसिंह पथिक की पुण्य तिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने स्वतंत्रता सेनानी विजयसिंह पथिक के जीवन के विभिन्न पहलूओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके पत्रकार, क्रान्तिकारी, किसानों के हित चिन्तक सहित अनेक बातें उपस्थितजनोंं को बताई।

पोसवाल ने राज्य सरकार से विजयसिंह पथिक की जीवनी को पाठ्य पुस्तकों में शामिल कर विद्यार्थियों को पढ़ाने की मांग की, जिससे प्रदेश के छात्र-छात्राऐं एवं युवा विजयसिंह पथिक के त्याग और बलिदान तथा संघर्ष के इतिहास से रूबरू हो सके। रतनलाल हाकला ने विजयसिंह पथिक के जीवन को प्रेरणास्पद व अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम को रतनलाल सैन, गजानन्द गुर्जर, पत्रकार अमित प्रजापत, विनय प्रजापत, गोविन्द कसाना ने सम्बोधित किया। शंकरलाल गुर्जर, धीरज गुर्जर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here