कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के इस समय में सभी अपनी ओर से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। गांधी आश्रम सुजानगढ़ के अध्यक्ष सुभाष बेदी अपनी टीम के साथ मिल कर जरूरतमंद लोगों तक हरी सब्जियां पंहूचा रहे हैं। बेदी के साथ लोढ़सर के सरपंच कन्हैयालाल शर्मा व जीवनराम भंवरिया ने मंगलवार को मलसीसर व बोबासर गांव में जरूरतमंदों को 20 क्विंटल सब्जी व आटे के 20 किट प्रदान किये।
इस अवसर पर मलसीसर सरपंच मुकेश मेघवाल, उपसरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद शर्मा, सूरजमल शर्मा, बोबासर सरपंच प्रतिनिधि आनन्दसिंह, लोढ़सर के पूर्व सरपंच किशनलाल मेघवाल, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापत, किशन प्रजापत ने सब्जी वितरण में सहयोग किया। इस अवसर पर सुभाष बेदी द्वारा ग्रामिणों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।