73 गुर्जर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गुर्जर आरक्षण आन्दोलन में शहीद हुए गुर्जर समाज के जवानों को हनुमान धोरा स्थित देवनारायण मन्दिर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य व वीर गुर्जर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया। उपस्थित जनों ने दो मिनट का मौन रख कर शहीद गुर्जर जवानों एवं राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत विश्नोई को भी श्रद्धांजलि दी गई। संघर्ष समिति सदस्य नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2008 में 73 वीर गुर्जर जवानों ने हंसते हुए समाज हित में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब समाज के युवा पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे तथा सरकारी उच्च पदों पर समाज का नाम रोशन करेंगे।

नरेन्द्र गुर्जर ने दहेज प्रथा व मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए युवाओं से अहम भुमिका निभाने का आह्वान किया। नरेन्द्र ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में समाज हित में लगातार काम करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद बंशीलाल गुर्जर, अजय सराधना, मूलचंद छावड़ी, मनसुख खटाणा, ओमप्रकाश बोकण, मदनलाल बोकण, देव कृष्ण चैची, बाबूलाल चौहान, गुमानाराम मणकस, मनोज बोकण, कमलेश चौहान, जगदीश सराधना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here