कोरोना महामारी में टीम हारे का सहारा द्वारा किये गये पीडि़त मानवता के सेवा कार्यों के लिए उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी द्वारा अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। कोरोना महामारी के दौरान टीम हारे का सहारा द्वारा सरकारी अस्पताल में बाहर से आने वाले भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए दोनों समय भोजन की व्यवस्था की जा रही है, जो लॉक डाउन शुरुआत के पहले ही दिन से अनवरत जारी है।
इसके अलावा सुजानगढ़ के कई ऐसे जरूरतमंद लोगों को भी दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराया गया तथा सुजानगढ़ और उसके आस पास के गावों के मरीजों और प्रसूताओं के लिए रक्त की आवश्यकता होने पर समय समय पर छोटे स्तर पर रक्तदाताओं से रक्तदान करवा कर उसकी भी पूर्ति की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान करीब 170 यूनिट रक्त मरीजों के लिए उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा अन्य इमरजेंसी में भी टीम द्वारा पीडि़तों की सहायता हमेशा से की जा रही है।
टीम संयोजक श्याम स्वर्णकार के नेतृत्व में कुलदीपसिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह राठौड़, सद्दाम कादरी, दामोदर शर्मा लोढ़सर, पराग बुगालिया, राजकुमार बुगालिया, नवरतन बिजारणिया, पवन बिजारणिया, रणजीत भींचर, अरविन्द विश्वेन्द्रा, शंकर सैनी, निर्मल जांगिड़, मुमताज खान, राजेश चौधरी, भावना चौधरी, मिसराम पांडर, विकास गोयल, सुरेश गुलेरिया, ओमप्रकाश जांगिड़, जयसिंह, चंदू आदि ने सेवाएं दी तथा सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने भी सहयोग किया। इसके अलावा सुजानगढ़ साइड से निकल रहे बाहर के मजदूरों के लिए भी टीम द्वारा समय समय पर चाय पानी खाने की व्यवस्था की गयी तथा सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्डो मे भर्ती लोगों के लिए भी चाय और खाने की व्यवस्था लॉक डाउन शुरुआत से लेकर 12 मई तक की गई।