कोरोना संक्रमण के कारण देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों में फंसे सुजानगढ़ तहसील के लोगों के आने का सिलसिला जारी है। अपने परिवार और अपनों के बीच आने के इस सिलसिले में अब तक एक हजार से अधिक लोग सुजानगढ़ शहर एवं तहसील के गांवों और ढ़ाणियों में आ चूके हैं। ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ पंचायत समिति के अधीनस्थ गांवों एवं ढ़ाणियों में 347 लोग आ चूके हैं।
वहीं खारिया बड़ा चैक पोस्ट से 44, न्यामा चैक पोस्ट से 20, लक्ष्मणगढ़ रोड़ चैक पोस्ट से 112, डीएसपी ऑफिस चैक पोस्ट से 345, चौधरी होटल चैक पोस्ट से 68, गुलेरिया होटल चैक पोस्ट से 265, मगरासर फांटा चैक पोस्ट से 30, रणधीसर चैक पोस्ट से 60 व्यक्ति सुजानगढ़ एवं आस-पास के गांवों में आये हैं तथा इन चैक पोस्टों से आगे अपने गंतव्य स्थानों की ओर गये हैं। वहीं शहर में प्रवेश मार्गो पर बनी चैक पोस्टों से करीब साढ़े चार सौ व्यक्तियों के आने की सूचना है। चैक पोस्टों पर तैनात चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग कर रहे हैं तथा उनकी यात्रा का पूरा विवरण रजिस्टर में अंकित कर उन्हे उनके गंतव्य पर जाने दे रहे हैं।