गायों को खिलाया हरा चारा, किया सुन्दरकाण्ड पाठ

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर शहर और गांव सभी जगह पर प्रार्थनाओं, दुआओं और गायों की सेवा करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने लोढ़सर गौशाला में गायों को हरा चारा खिला कर काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस अवसर पर एनएसयुआई प्रदेश सचिव दीपक शर्मा, बजरंग शर्मा, किशनलाल मेघवाल, मिलाराम ढ़ाका, राजेन्द्र प्रजापत उपस्थित थे। इसी प्रकार गांव कानूता में कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल के स्वास्थ्य में सुधार के लिए सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता सतीश कुमार झंवर के आवास पर मंत्री मेघवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। इस अवसर पर जेसराज झंवर, डॉ. रमाकांत शर्मा, युवक कांग्रेस नेता रामकरण गोदारा सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता व मंत्री मेघवाल के पुराने मित्र भंवरलाल शर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here