
आस-पास के गांवों और कस्बों में आने के बाद कोरोना ने सुजानगढ़ शहर में दस्तक दे दी है। सुजानगढ़ में कोरोना का पहला मरीज महाराष्ट्र के शोलापुर से आया युवक है। जिसे पहले दिन से आर.के. गार्डन स्थित क्वारंटाइन सेन्टर में क्वारंटाइन किया हुआ था। 14 मई को युवक शोलापुर से आया था तथा 15 मई को युवक का सैम्पल लिया गया, 17 मई को देर शाम युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की सूचना मिलने के साथ राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. महेश वर्मा, डॉ. दिलीप सोनी एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ आर के गार्डन पंहूचे तथा देर रात युवक को एम्बूलैंस के द्वारा चूरू भेजा गया। पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।