फांसी लगाकर की आत्महत्या

निकटवर्ती गांव ठरड़ा की रोही में एक युवक ने खेजड़ी पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयप्रकाश पुत्र नेमीचंद स्वामी उम्र 22 वर्ष बुधवार दोपहर करीब दो बजे बिना बताये घर से ठरड़ा की रोही स्थित अपने खेत गया था। शाम को ताऊ भगवानदास अपने ऊंट गाड़े पर खाद लेकर खेत गया था, वहां से उसने जयप्रकाश स्वामी को खेजड़ी के पेड़ पर लटकता देख कर उसने घर पर फोन कर इस बारे में सूचना दी।

जिस पर परिजन खेत पंहूचे, और पुलिस को सूचना दी। जिस पर एएसआई तनसुखराम नैण मौके पर पंहूचे और मृतक के शव को खेजड़ी के पेड़ से नीचे उतरवा कर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक का सुबह पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के अनुसार मृतक के चार माह की पुत्री है। मृतक ट्रक में खलासी था, जो कि कोरोना संक्रमण के चलते चल रहे लॉकडाउन के कारण पिछले दो माह से घर पर ही था। मृतक किसान परिवार से है तथा पिता मजदूरी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here