कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में फंसे राजस्थान के लाखों मजदूरों के अपने घर लौटने में मदद करने के लिए राजस्थान सरकार आगे आई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि मजदूर देश की धूरी हैं, ये रूक गये तो देश रूक जायेगा, इनकी मदद करना वर्तमान समय का सबसे बड़ा काम है। प्रवासी श्रमिकों की रेल व बस यात्रा का भुगतान करने का राज्य सरकार निश्चय किया है तथा राज्य सरकार के अथक प्रयासों से ही यह सम्भव हो पा रहा है कि आज संकट की इस घड़ी में लाखों मजदूरों को उनके घर जाने का मौका मिल रहा है। मेघवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों की रेल एवं बस यात्रा का भुगतान निर्बंध कोष से किया जायेगा तथा किसी से भी किराया वसूल नहीं किया जायेगा।