कोरोना संक्रमण काल में आमजन की सेवा में जुटे कस्बे के सफाईकर्मियों का विजय फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा अभिनंदन किया गया। लखोटिया गेस्ट हाऊस में पूर्व पार्षद सोहन लखोटिया की शादी की शाल गिरह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को साबुन व डिटर्जेंट पाऊडर भी प्रदान किये गए। इस दौरान सोहन लखोटिया, मोहन लखोटिया, मनोज नाई, केशव व माघव लखोटिया ने माल्यार्पण करते हुए सफाई कर्मियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।