निकटवर्ती गांव गोपालपुरा की द्रोणांचल गौशाला में पीपल पुर्णिमा के अवसर पर गायों को लापसी खिलाई गई। सरपंच सविता राठी के सानिध्य में किशनलाल, प्रहलाद एवं पार्वती दर्जी द्वारा बुद्ध पुर्णिमा के अवसर गायों को लापसी खिलाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी श्यामसुन्दर स्वर्णकार, ईश्वरसिंह, जगदीश लेघा, भोलाराम खीचड़, महावीरसिंह, आसुदास, हनुमानाराम गुर्जर, जुगाराम, गणेश राईका, अंकित, रामप्रताप, शायरसिंह, सुरेश स्वामी, श्याम लाहोटी, राजू सारण, राजेन्द्र स्वामी, धर्मा खीचड़, सोहन, श्रीभगवान, बजरंगदास, हनुमान नाई, सवाईसिंह उपस्थित थे।