
स्टेशन रोड़ स्थित आर्य समाज में दो परिवारों ने आपसी सहमति से परित्यक्ता विवाह सम्पन्न कर रूढिवादिता और कुरीतियों को करारा जवाब देते हुए सामाजिक सरोकार का संदेश दिया है। शहर के वार्ड नं. 20 पण्डो का बास निवासी मोहनसिंह चौहान की पुत्री इंदू का विवाह नागौर जिले के गांव कसुम्बी जाखला निवासी मदनसिंह रावणा राजपूत के पुत्र गजेन्द्रसिंह के साथ विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ।
पीपल पुर्णिमा के अवसर पर आर्य समाज में पण्डित सुखदेव ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक गजेन्द्रसिंह व इन्दू का विवाह सम्पन्न करवाया। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए दोनो परिवारों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। दोनो परिवारों की ओर से विवाह में 15 सदस्य शामिल हुए। गौरतलब इन्दू का कुछ समय पहले अपने पूर्व पति से तलाक हो गया था तथा इंदू के एक पुत्री है, वहीं नागौर जिले में शिक्षा विभाग में कार्यरत गजेन्द्रसिंह की पूर्व पत्नी कैंसर से पीडि़त थी, जो क्रूर काल का ग्रास बन गई।