
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खादी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष बेदी ने मण्डावा तहसील के गांव हेतमसर में गिरधारीलाल स्वामी की पुण्य तिथी पर जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री एवं सब्जी तथा पापड़ वितरित किये। सुजानगढ़ के पूर्व उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी के पिता गिरधारीलाल स्वामी की पुण्य स्मृति में राशन वितरण के दौरान उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सुभाष बेदी ने कहा कि एक साधारण परिवार के व्यक्ति द्वारा अपने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाना, एक अनुकरणीय कार्य हैं।
सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। विशेष परिस्थितियों में हमें गांव के गरीब और जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए। इस आयोजन में नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, कृषि उपज मण्डी सचिव प्रेम प्रकाश यादव, कैलाश सुरोलिया, पवन सुरोलिया, फल व सब्जी मण्डी समिति उपाध्यक्ष जीवणराम भंवरिया का सहयोग रहा।