राशन मिलने की सूचना पर डीलर के पास पंहूचे सैंकड़ो महिलाएं एवं पुरूष

एक भ्रामक प्रचार कितने लोगों की परेशानी का सबब बन सकता है, इसकी एक बानगी वार्ड नं. 29 व 40 के राशन डीलर की दुकान पर देखने को मिली। पात्र एवं अपात्र सभी को राशन मिलने के भ्रामक प्रचार को सही मानते हुए वार्ड नं. 40 की महिलाएं एवं पुरूष राशन डीलर शेखर प्रजापत की दुकान पर राशन लेने के लिए पंहूच गये और राशन की मांग करने लगे।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में आये लोगों को देख कर राशन डीलर शेखर प्रजापत ने उन्हे समझाने का प्रयास करते हुआ कहा कि उसके पास सभी के लिए गेंहू नहीं हैं, सरकार द्वारा जिनके लिए गेंहू आया हुआ है, उन्हे गेंहू लेने दे। लेकिन उपस्थित लोगों ने एनएफएसए और बीपीएल के तहत दर्ज व्यक्तियों को भी राशन नहीं लेने दिया। जिस पर डीलर ने पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। जिस पर पुलिस थाने से सब इंस्पेक्टर हंसराज लूणा मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे और वहां उपस्थित लोगों से बात की। लूणा को महिलाओं एवं पुरूषो ने बताया कि उनके वार्ड पार्षद गणेश मण्डावरिया द्वारा घर-घर जाकर उनको सूचना दी गई थी कि सबके लिए राशन आया है, अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर डीलर से राशन लेने पहुंचें।

जिस पर सब इंस्पेक्टर लूणा ने सबको समझा बुझाकर घर भेजने की कोशिश की। लेकिन भ्रामक प्रचार के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं धूप में सडक़ पर ही बैठ गई। सब इंस्पेक्टर हंसराज लूणा ने गणेश मंडावरिया से फोन पर बातचीत करके उन्हें आकर लोगों से समझाने के लिए अपील की। लेकिन गणेश मंडावरिया न तो लोगों के बीच पहुंचे और न ही मौके पर आकर लोगों से समझाईश की। दूसरी ओर नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।

सब इंस्पेक्टर हंसराज लूणा ने सभापति सिकंदर अली खिलजी से भी बात की मौके से रवाना हो गए। करीब एक घंटे बाद पार्षद प्रतिनिधि आवेश राव अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पंहूचे और सबको राशन वितरण करने का प्रयास किया। साथ ही आवेश राव ने कहा कि वितरण के दौरान राशन मिलने से बचे हुए लोगों तक भी सामग्री पहुंचाने का प्रयास भामाशाहों के सहयोग से किया जायेगा। वहीं करीब चार घंटे तक लंबे इंतजार के बाद लोग घरों की ओर गए। दूसरी ओर पार्षद गणेश मंडावरिया ने किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से साफ इंकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here