
कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में शहर में विभिन्न पॉइन्टों पर पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। भीषण गर्मी में जहां लोग पंखे और कूलर चला कर घरों में आराम कर रहे हैं, ऐसे समय में रमजान के महीने में रोजे रख कर ड्यूटी करना अपने आप में बड़ा ही चुनौती भरा कार्य है।
ये चुनौती भरा कार्य शहर में मो. सद्दाम व साबिर अली मौलानी पूरी मुस्तेदी के साथ कर रहे हैं। मो. सद्दाम जहां उपखण्ड अधिकारी के साथ ड्यूटी पर है, तो साबिर अली मौलानी घंटाघर के पास चिलचिलाती गर्मी अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। साबिर अली मौलानी ने बताया कि सरकार ने विश्व व्यापी कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर रखा है, ऐसे में हम जवानों का कर्तव्य है कि हम लोगों को बेवजह बाहर घूमने से रोके तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाइश कर वापस घरों में भेजे।