
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29 वीं पुण्य तिथी पर युवक कांगे्रस द्वारा रक्तदान शिविर एवं राशन सामग्री वितरण का आयोजन किया गया। युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा ने बताया कि जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र बुडानिया के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आनन्द पिलानियां के नेतृत्व में लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक में युवक कांग्रेस व एनएसयुआई के पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मिश्रा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर जिला कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अब होगा न्याय योजनान्र्तगत जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जिला महासचिव आनन्द माण्डिया, युथ कांग्रेस जिला प्रवक्ता मनोज गुलेरिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव दीपक शर्मा, विमल पिलानियां, पवन माण्डिया, प्रवीण जांगीड़, कृष्ण तंवर, आयुष पेड़ीवाल, अनुज शर्मा, अंकित पुजारी, एनएसयुआई प्रदेश महासचिव हितेश जाखड़, सौरभ पीपलवा, मोहन सोनी, मुरलीधर मेघवाल, प्रदीप खण्डेलवाल, तिलोक पाण्डर, कालूराम मेघवाल, राहुल बगडिय़ा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।