राजस्थान से बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने एवं ब्लॉक स्तर पर कोविड 19 केअर की स्थापना और प्रबंधकीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्वारंटाइन समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक गांव स्तर पर स्थानीय निवासियों की समिति द्वारा समीक्षा की जायेगी तथा होम क्वारंटाइन और क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले प्रकरणों की समीक्षा करेगी। छापर में वार्ड के हिसाब से चार जोन बनाये गये हैं, जिनमें जनप्रतिनिधि और गांव के विशेष जनों को शामिल किया गया है। नगरपालिका अध्यक्ष महावीर खटीक सहित सभी पार्षद इसमें शामिल हैं। इनके अलावा अमित मोदी, किशनलाल सारड़ा, विनोद कुमार नाहटा, श्यामलाल प्रजापत, हुलासचंद सारड़ा, जगदीश गिवारिया, श्यामसुन्दर शर्मा, राजेश दान चारण, शौकत अली, बाबूलाल माली समिति में शामिल है।