
तहसील के पारेवडा़ ग्राम स्थित बडौ़दा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित मृतक राजू राम केवटिया का 2 लाख रू का बीमा क्लेम चैक मृतक के पिता सही राम को प्रदान किया गया। शाखा प्रबंधक शशिभूषण कुमार ने बताया कि मृतक राजू राम का 1 लाख रू का रूपे कार्ड बीमा क्लेम भी भुगतान किया जा चुका है। भारत सरकार की प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में केवल 12 रू वार्षिक बीमा प्रीमियम पर 2 लाख रु का दुर्घटना बीमा एवं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रू सालाना प्रीमियम 2 लाख रू का साधारण बीमा होता है।