पान मसाला कारोबारी पर जीएसटी को लेकर हुई कार्यवाही

शहर के एक बड़े पान मसाला व्यापारी के यहां स्टेट टैक्स एण्टी ई वेजन झुंझुनू व बीकानेर की संयुक्त टीम ने जीएसटी को लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया है। स्टेट टैक्स एण्टी ई वेजन के चीफ कमिश्नर प्रीतम बी. यशवंत के निर्देशानुसार असिटेण्ट कमिश्नर राजकमल विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा है। शहर के पान मसाला के व्यापारी प्रकाश सेल्स एजेन्सी के घर पर छापा मार कर जीएसटी के बारे में पुछताछ शुरू की है। दोपहर में शुरू हुई कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी थी। टीम में डॉ. प्रवीण स्वामी, ओमप्रकाश, राकेश, नवीन शामिल है।

असि. कमिश्नर राजकमल विश्नोई ने बताया कि प्रकाश सेल्स एजेन्सी के घर पर स्टॉक की जांच की है तथा दस्तावेज मिले हैं, जिन्हे रिकॉर्ड पर लिया है। विश्नोई ने बताया कि व्यापारी से खरीद का रिकॉर्ड मिल गया है तथा बेचान का रिकार्ड अभी तक नहीं मिला है। जिसके बारे में प्रयास किये जा रहे हैं। सनद रहे कि विगत दो मई को सुजानगढ़ पुलिस ने कोठारी रोड़ स्थित बाबा रामदेव मन्दिर के पास से कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद तम्बाकू उत्पाद बेचते हुए रविन्द्र पुत्र मनोज अग्रवाल निवासी वार्ड नं.33 सुजानगढ़ तथा प्रकाश पुत्र भगवानाराम ब्राह्मण निवासी वार्ड नं. 13 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया था तथा राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करने व महामारी कोरोना संक्रमण के काल में मनुष्य जीवन को संकट में डालने के आरोप में भादंसं की धारा 269, 270 व 3/4 महामारी अधिनियम 1897, 9/11 राजस्थान धू्रमपान का प्रतिषेध व अधूम्रपानी व्यक्तियों के स्वास्थ्य संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल आरजे 44 एसडी 7308 को एमवी एक्ट में सीज थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here