
तेरापंथ सभा भवन में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, सीआई मनोज कुमार, सीआई हेमेन्द्र, नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी मंचासीन थे। कोरोना महासंग्राम में समर्पित व प्रेरक सेवा देने वालों के सम्मान में स्तुति गान किया गया। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने ओसवाल समाज द्वारा संचालित अन्न सेवा महासेवा की सराहना करते हुए साधुवाद दिया। एएसपी सीताराम माहिच ने जरूरतमंदों की सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने कहा कि ओसवाल समाज जैसी संस्थाओं और उनके समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही सुजानगढ़ ग्रीन जोन में है। इस अवसर पर अनिल चौरडिय़ा, धर्मचन्द बागरेचा, धीरज चौरडिय़ा, गौरव लुणियां, केसरीचंद मालू, जंवरीमल डोसी, हंसराज बैंगानी, निर्मल भूतोडिय़ा, धर्मेन्द्र फूलफगर, अरिहंत गोलछा, राजेन्द्र फूलफगर, राजेश गोलछा का मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। रसोई व्यवस्था के प्रभारी पूना महाराज का भी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों एवं पत्रकारों का भी आयोजकों द्वारा सम्मान किया गया। देवेन्द्र कुण्डलिया ने आभार व्यक्त किया।
तेरापंथ सभा के मंत्री अजय चौरडिय़ा को प्रशासन व सेवाभावी कोरोना योद्धाओं के बीच का महत्वपूर्ण सेतू बताते हुए आसाम का गमछा भेंट किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल फूलफगर, देवेन्द्र कुण्डलिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री अजय चौरडिय़ा ने किया। सनद रहे कि ओसवाल समाज द्वारा विगत डेढ़ महीने से रोजाना करीब एक हजार जरूरतमंद लोगों को तैयार खाना दिया गया है। जिसमें ओसवाल समाज के युवाओं ने निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए महती भुमिका निभाई।