राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन 4 के लिए जारी की गयी गाईडलाइन के बाद बाजार खोलने को लेकर मंगलवार को व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बेनतीजा बैठक कृषि उपज मण्डी में हुई। बैठक में सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर व थानाधिकारी मनोज भाटीवाड़ के समक्ष व्यापारियों ने बाजार खोलने को लेकर अपना पक्ष रखा। लेकिन बैठक में व्यापारियों की बाजार खोलने के लिए किसी प्रकर की सहमती बन पाने से बैठक बेनतीजा रही।
बैठक में चैम्बर ऑफ कामर्स के प्रेमप्रकाश तूनवाल ने शहर के बाजार में स्थित कटलों की दुकानें भी खोलने की मांग उठाई। जिस पर सीआई मनोज भाटीवाड़ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन में दुकानें खोलनें की स्वीकृति नही है। उन्होनें कहा कि पुराने कहा कि तीन दिन दांये व तीन दिन बांये भाग से दुकानें खोलनें की व्यवस्था से बाजार खोले जा सकते है। लेकिन कुछ व्यापारी कटलों की दुकानें खोलने की बात पर डटे रहे। बैठक में कुछ व्यापारी आपस में भी उलझते रहे।
डेढ घंटे चली बैठक में बाजार खोलने तक व्यापारियों में किसी प्रकार की सहमती नही बनी। बैठक में व्यापारियों को उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी ने लिखित में बाजार खोलने को लेकर निर्णय तय कर देने को कहा। बैठक में उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने छोटे व्यापारियों का ध्यान रखते हुए कटलों की दुकानें भी खोलने की बात रखी। बैठक में व्यापार मंडल के प्रदीप तोदी, किराणा मर्चेन्ट एसोसिएशन के पवन माहेश्वरी, खुशीराम चांदरा, अब्दुल सबुर, अजय चौरडिय़ा, दिनेश तंवर, प्रेमप्रकाश तूनवाल, संपत पथानियां, राजकुमार पारीक, महावीर पाटनी, विनोद टेलर सहित बाजार के व्यापारीगण मौजूद थे।