मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में कार्यरत नर्स व कम्पाउण्डर का सम्मान किया गया। सोसायटी के सचिव मो. असलम मौलानी, कोषाध्यक्ष मो. हनीफ भाटी, सदस्य युसुफ कूकड़ा, आवेश राव, शोयब, आरिफ ने कम्पाउण्डर के साफा बांधा तथा सभी नर्सों का शॉल ओढ़ा कर हौंसला अफजाई की। सोसायटी के सचिव मो. असलम मौलानी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग कर्मियों की भुमिका सराहनीय है, ये अपनी जान की परवाह बगैर लगातार काम कर रहे हैं।