
नगर परिषद द्वारा श्रमिकों, रिक्शा चालकों, निराश्रित एवं असहाय जरूरतमंद व्यक्तियों के खाते में करीब पौने दो करोड़ रूपये की राशि हस्तांरित की जा चूकी है। नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशों एवं श्रम विभाग के आदेशों की पालना करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा नगरपरिषद को हस्तांतरित की गई राशि सत्रह लाख उन्नीस हजार रूपये 1500 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1146 व्यक्तियों के खाते में ऑनलान डाली गई है। आयुक्त ने बताया कि परिषद क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को पाबन्द करने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीतसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क लगाये व्यक्तियों के चालान काट कर उन्हे नि:शुल्क मास्क वितरित किये गये तथा बिना मास्क पहने 33 जनों से कुल 6600 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।