भ्रामक प्रचार करने वाले पार्षद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

राशन वितरण को लेकर भ्रामक प्रचार करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगरपरिषद के उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने मीडिया से वार्ता कर वार्डवासियों को राशन वितरण को लेकर भ्रमित करने वाले पार्षद के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। कुलदीप ने कहा कि भ्रामक प्रचार के कारण सैंकड़ों महिलाओं को परेशान होना पड़ा तथा व्यवस्था सम्भालने के लिए प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ी।

भविष्य में कोई भ्रामक प्रचार नहीं करे, इसके लिए उपखण्ड अधिकारी को भ्रामक प्रचार करने वाले पार्षद के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। कुलदीप ने कहा कि वे इस प्रकरण को जिला कलेक्टर के समक्ष भी रखेंगे। उपसभापति ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोई अनुचित पोस्ट हो तो पुलिस तुरन्त कार्यवाही करती है, लेकिन एक बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों को भरमाने के आरोपी पार्षद के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here