
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के अस्वस्थ होने के बाद से ही क्षेत्र में उनके लिए लगातार प्रार्थनाओं एवं दुआओं का दौर जारी है। शहर के बगडिय़ा मन्दिर में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी के सानिध्य में व्यापारियों ने सुन्दरकाण्ड पाठ व हनुमान चालिसा पाठ कर मेघवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर महावीर बगडिय़ा, पवन दादलिका, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, महेश सोमानी, मालचंद रूंथला, सत्यनारायण शर्मा, अमित बगडिय़ा, राहुल बगडिय़ा, दिलीप चौधरी, ओमप्रकाश मिश्रा उपस्थित थे।
इसी प्रकार कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र कीलका के आवास पर नवग्रह शांति की पूजा करवाई गई। पं. गोपाल कृष्ण के आचार्यत्व में विद्वान पण्डितजनों ने पूजा की। इस अवसर पर जोगलसर सरपंच प्रतिनिधि रूपाराम कस्वां, रामनारायण छरंग, पूसाराम भामू, मुकेश कीलका उपस्थित थे। सालासर स्थित श्रीबालाजी गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सविता राठी, निवर्तमान प्रधान गणेश ढ़ाका ने हवन में आहूतियां देकर मा. भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान दान पूण्य कर मेघवाल की सलामती के लिए प्रार्थना भी की। इसी प्रकार बीदासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कातर में गायों को गुड़ खिलाकर काबिना मंत्री मेघवाल के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। सरपंच प्रतिनिधि भगवानाराम मेघवाल, डूंगर कॉलेज बीकानेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीराम सारण, पूर्व सरपंच जैसाराम प्रजापत, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका, व्यापार मण्डल सदस्य धनराज कस्वां, भंवरलाल सारण, मनोज शर्मा, पूनाराम गोदारा, कालूराम लिम्बा, सीताराम प्रजापत, पुरखाराम फौजी सहित अनेक ग्रामिणों ने सोशल डिस्टेंंस का ध्यान रखते हुए गायों को गुड़ खिलाया।
इसी प्रकार देर शाम सांगलिया बगीची में सुन्दर काण्ड पाठ किया गया तथा गायों को गुड़ व लापसी खिलाई गई। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, देहात कांग्रेस अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, रामनारायण प्रजापत, सम्पत पथानिया, विपिन सैन, मुकुल मिश्रा, पुखराज टेलर, मदन सोनी, संजय आर्य, डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा, पार्षद अमित मारोठिया, पप्पू बेदी, राजकुमार शर्मा, सहित अनेक लोगों ने सुन्दरकाण्ड पाठ कर मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसी प्रकार होली धोरा स्थित मस्जिद में काबिना मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य के लिए दुआ की। कायमखानी समाज के सदर व पार्षद इकबाल खान के नेतृत्व में अयूब खान, गनी खान, मकबूल खां, शमसेर खान ने मा. भंवरलाल मेघवाल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की।