मास्क नहीं तो सामान नहीं बैनर का किया विमोचन

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में खुलने वाली दुकानों को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना को लेकर सोशल मीडिया ग्रुप सुजलांचल विकास मंच ने एक अनुठी पहल की है। मंच ने दुकानों पर मास्क नहीं तो सामान नहीं, सामाजिक दूरी बनाये रखने, अन्यथा जुर्माना लगाने के संदेश के बैनर व्यापारियों को वितरित किये। इससे पूर्व गांधी चौक स्थित पुराने पुलिस थाने में सीआई मनोज कुमार ने बैनर का विमोचन किया। सुजलांचल विकास मंच के एडमिन महावीर पाटनी ने बताया कि थानाधिकारी मनोज कुमार द्वारा शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान हेतु बैनर का विमोचन किया।

जिस पर दुकानदारों को बिना मास्क लगाए व्यक्ति को सामान नहीं देने और सामाजिक दूरी बनाने हेतु प्रेरित किया गया है साथ ही नियमों की पालना नहीं करने पर जुर्माना भी अंकित किया गया है तथा व्यापारियों को अपनी दुकान पर यह बैनर लगाने की हिदायत भी दी गई है। सीआई मनोजकुमार ने बताया कि इससे शहरवासियों में जागरूकता का प्रसार होगा तथा लोग नियमों का कड़ाई से पालन करने करेंगे। इस अवसर पर प्रदीप तोदी, पवन माहेश्वरी, खुशीराम चांदरा, पवन बेडिय़ा, पार्षद उषा बगड़ा, लालचंद बगड़ा, मनीष बगड़ा, आशीष भरतवाल, महक पाटनी, बसन्त बोरड़, रवि प्रजापत, सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला, मुकुल मिश्रा, दिनेश पंसारी, पंकज घासोलिया, चन्द्रप्रकाश माण्डिया, गिरधारी प्रजापत, प्रेमप्रकाश तूनवाल, दिनेश तंवर आदि व्यापारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here