कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस ने बिना मास्क घूमने पर चार जनों को गिरफ्तार किया है। सीआई मनोज भाटीवाड़ ने बताया कि राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 4/5 के तहत भरत पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी वार्ड नं. 40 सुजानगढ़, रोशन अली पुत्र हबीब मौलानी निवासी वार्ड नं. 14 सुजानगढ़, सदीक पुत्र मूसाराम छींपा वार्ड नं. 23 सुजानगढ़, मनोज कुमार पुत्र भागूराम मेघवाल निवासी बनाई लक्ष्मणगढ़ सीकर को गिरफ्तार किया है। सीआई ने आम जन से अपील की है कि आवश्यक कार्य के लिए जब भी घर से बाहर निकलें तो सदैव मास्क का प्रयोग करें, राज्य सरकार की एडवाइजरी में घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है।