कातर में सुबह 08 से 12 बजे तक बाजार खोलने का निर्णय

शहर ही नहीं गांवों में भी पुलिस और व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों की आपसी सहमति से सरकार के निर्देशों की पालना की जा रही है। बीदासर उपखण्ड के कातर में बाजार खोलने को लेकर साण्डवा थानाधिकारी इन्द्रकुमार की उपस्थिति व व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष हिम्मताराम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सुबह 08 से 12 बजे तक बाजार खोलने तथा बिना मास्क आने पर ग्राहक को सामान नहीं देने और दुकानदार द्वारा सैनेटाइजर रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में बंद पड़ी दुकानों का किराया माफ करने की मांग भी उठी। बैठक में कांस्टेबल राजकुमार, पृथ्वीसिंह, मूलसिंह, रामाकिशन लिम्बा, डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष मनीराम सारण, सुखलाल पारीक, गंगाबिशन, रामाकिशन माचरा, धनराज कस्वां उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here