पांच दिन बाद टिड्डी दल ने एक बार फिर गुरूवार शाम को बीदासर क्षेत्र के गांवों में अपना डेरा डाला। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रात भर चलाये गये ऑपरेशन के पश्चात शुक्रवार सुबह 08 बजे टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया जा सका। बीदासर के सहायक कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि गुरूवार रात दस बजे शुरू हुए ऑपरेशन में टै्रक्टर माउंटेड की सहायता से कीटनाशक लेमड़ा पांच प्रतिशत का स्प्रे कर 122 हैक्टेर क्षेत्रफल में सफल टिड्डी नियंत्रित की गई।
ऑपरेशन से 60 से 80 प्रतिशत तक टिड्डी की मोरटिलिटी दर्ज की गई तथा शुक्रवार सुबह टिड्डी दल का स्वार्म लगभग समाप्त हो गया। कुमावत ने बताया कि बीकानेर की सीमा से कातर छोटी के रास्ते बीदासर में टिड्डी दल ने प्रवेश किया तथा ग्राम पंचायत साण्डवा के उत्तर दिशा में धनेरू रोड़ पर अपना पड़ाव डाला।
जहां पर पंहूच कर कृषि विभाग के अधिकारियों ने टिड्डी दल की मॉनिटरिंग कर ठहराव स्थल का निरीक्षण किया। गुरूवार रात को कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, जिला कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मारू के साथ मिल कर बीदासर के सहायक कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत ने टिड्डी दल को नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया। ज्ञात रहे कि गत 23 मई को भी टिड्डी दल ने बीकानेर की सीमा से कांधलसर के रास्ते बीदासर क्षेत्र में प्रवेश किया था और बीदासर के ईंयारा व सडूृ गांव में अपना पड़ाव डाला था। कृषि विभाग के अधिकारियों ने उस समय भी रात भर ऑपरेशन चला कर दस किमी लम्बे टिड्डी दल कर सफाया करने में सफलता प्राप्त की थी।