शराब ठेका नहीं खोलने की मांग

रामपुरिया कॉटेज के पास स्थित जाटों के नोहरे में शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए मौहल्लेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि मौहल्ले में ठेका खुलने से मौहल्ले में अशांति, चोरी, बदमाशी बढऩे के साथ ही रोजाना पड़ौसियों के साथ झगड़ा फसाद रहेगा।

नोहरे के सामने स्थित विनायक सिटी सेन्टर में अनेक दुकानें एवं कोचिंग क्लासेज है, जहां पर लड़कियां पढऩे व महिलाऐं सामान खरीदने आती है। अग्रसेन भवन में बालाजी का मन्दिर, राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय, चुनाव मतदान केन्द्र, ठाकुर जी का मन्दिर है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, मदनलाल भारी, गोपीचंद मोयल, मांगीलाल स्वामी, दुर्गादत गुलेरिया, अजय कुमार शर्मा, जीवणमल मोयल, छत्रपाल सोनी सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here