
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुजानगढ़ में रह कर अपनी आजीविका चलाने वाले बिहार व उत्तर प्रदेश के 26 प्रवासी श्रमिकों को बीती रात बस के द्वारा उनके घरों के लिए रवाना किया गया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती व बिहार के दरभंगा जिले के 26 मजदूरों को बस के द्वारा उनके घरों के लिए उन्हे रवाना किया गया है।
माहेश्वरी ने बताया कि बस में जाने वाले सभी 26 मजदूरों को रास्ते में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए प्रशासन से अनुमति ले ली गई तथा रास्ते के लिए मजदूरों के साथ बना हुआ भोजन भी भेजा गया है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, विजय चौहान, एड. मनीष दाधीच, मदनलाल भारी, रिछपाल बिजारणियां, पंकज घासोलिया ने गणेश मन्दिर से बस को रवाना किया है।