
चूरू जिला अग्रवाल महिला सम्मेलन लॉकडाउन के दौरान दूसरी ऑनलाइन प्रतियोगिता 15 व 16 मई को आयोजित की गई। प्रतियोगिता संयोजक सरिता सरावगी व मेघना सरावगी ने बताया कि 2 दिवसीय जिला स्तरीय हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में जिले भर से 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन चरण में आयोजित की गई। निर्णायक शिल्पा सरावगी, डिम्पल सरावगी व खुशबू चाचान के साथ प्रसिद्ध ब्यूटीशियन सुमांसी सहगल रही।
महिला वर्ग में प्रथम राखी तोदी, द्वितीय सुमन मिरणका, तृतीय कविता मुरारका व किशोरी वर्ग में प्रथम अर्ची अग्रवाल, द्वितीय कोमल मित्तल, तृतीय स्वीटी जैंसनसरिया, नन्ही परी वर्ग में प्राही खेमका, ऋद्धि सरावगी व वंशिका सरावगी को विजेता घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में संरक्षक निर्मला मंडावावाला, जिलाध्यक्ष सपना बगडिय़ा, मंत्री पारुल खेमका, सपना सरावगी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष रघुनाथ खेमका ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय लॉकडाउन में समाज की गृहणियों के लिए जो महिला सम्मेलन की बहिनों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का जो सफल संचालन आरम्भ किया है, यह आगामी समय के लिए सार्थक सिद्ध होगा और यह सामाजिक व मानवीय जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन कर हर समाज को प्रेरणा प्रदान करेगा।