सोशल डिस्टेंस के साथ घरों में ही अदा करें ईद की नमाज

ईद के त्यौंहार को लेकर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी धर्मराज गुर्जर की अध्यक्षता में मौलाना व मौलवियों की बैठक हुई। एएसपी सीताराम माहिच ने बताया कि जिन मजिस्दों में ईद की नमाज अदा होनी है, उनमें नमाज पढ़ाने वाले मौलाना सहित कुल पांच व्यक्ति ही नमाज पढ़ सकते हैं, अन्य अपने घरों पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए ईद की नमाज अदा करें।

बैठक में हािफज अब्दुल सलाम खीची ने बताया कि शहर में 26 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा होगी। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गाइड लाइन की पालना करते हुए ही नमाज अदा की जायेगी। बैठक में डीएसपी नरेंद्र शर्मा, सीआई मनोज कुमार, शहर काजी मो अकरम, हाफिज अब्दुल सलाम खीची, हाफिज हैदर अली, कारी जाकिर अली, शाकिर खान बेसवा, आरिफ चौहान, शरीफ अत्तारी, अजहरुद्दीन गौरी सहित अनेक मौलाना, मौलवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here